विभिन्न क्षेत्रों की 28 विभूतियों को मिला जीएलएफ एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022

जयपुर। शहर के पंच सितारा होटल हिल्टन में गोल्डन लीफ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र की 28 हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सा रे गा मा पा के विनर मोहम्मद वकील द्वारा गणेश वंदना से की गई। समारोह के स्वागत भाषण का वाचन मिनी शर्मा द्वारा किया गया।

सम्मानित होने वालों में शिक्षा जगत से डॉक्टर संजय पाराशर ,अंशु सुराणा ,अंकित गांधी ,चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर जी एल शर्मा ,डॉक्टर रजनीश शर्मा, डॉ प्रियंका पाराशर, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित मुकेश भारद्वाज, विधि क्षेत्र से चित्रा गोयल, मोटिवेशनल स्पीकर विष्णु पारीक, मीडिया जगत से लल्लू लाल शर्मा, गिरिराज अग्रवाल, मनोज माथुर, रेनू सिंह, कृपाशंकर ,रामस्वरूप रावतसरे, कला एवं संस्कृति संस्कृति क्षेत्र से पद्मश्री गुलाबो सपेरा, हेमजीत मालू,मोहम्मद वकील, मोहसिन खान, उद्योग जगत से रविंद्र प्रताप सिंह, सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र से सुधीर माथुर ,भवानी सिंह, कारगिल योद्धा कर्नल बालोठिया , वित्तीय क्षेत्र की हस्ती अमेरिका से पधारी साधना सिंह ,आईटी क्षेत्र से वेद खंडेलवाल ,फैशन एवं डिजाइनिंग क्षेत्र से इटली से पधारे नरेशांत शर्मा, विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम के रविशंकर पुजारी तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सर्वाधिक लंबी मूंछ वाले  राम सिंह को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास एवं अध्यक्षता सांसद रामचरण बोहरा एवं विशिष्ट अतिथि जस्टिस गोवर्धन बरधार एवं न्यायाधीश राजेंद्र पारीक तथा अतिरिक्त निदेशक पुलिस श्री सुनील दत्त रहे।

 संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ एच सी गणेशिया ने कहा कि संस्था गरीब, असहाय , दीनहीनों के उत्थान के लिए यथायोग्य समयानुसार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सहायता करेगी तथा आज उपस्थित सभी अतिथियों एवं सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की प्रेरणा संस्था को अच्छे और नेक काम करने के लिए प्रेरणा देगी ।आज के युवा वर्ग जिसके हाथ देश का नेतृत्व करने की क्षमता है वह पीढ़ी सम्मान समारोह से अच्छे और नेक काम करने की प्रेरणा लेगी । संस्था की अध्यक्षा दीप्ति गैरोला ने बताया कि  संस्था पिछले कुछ वर्षों  से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कामों में महती भूमिका अदा कर रही है। शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने, उन्हें स्कॉलिपशिप देने समेत कोरोनाकाल में मजदूरों समेत अन्य जरुरतमंद लोगों को खाद्य  सामग्री उपलब्ध कराने का काम भी किया है।

संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा सभी के आशीर्वाद की कामना की और सारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विष्णु पारीक द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।