महावीर कुमार सोनी एक विलक्षण सोच के विचारक एवं चिन्तक | Mahavir Kumar Soni - A Versatile Personality

देश - प्रदेश एवं आमजन के हित में सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों को और अधिक प्रेरित करने के उद्देश्य से जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी कुछ वर्षों पूर्व "राष्ट्र गौरव अवार्ड" एवं "प्राईड ऑफ भारत" अवार्ड लेकर आए थे, इसके बाद 2 वर्ष पूर्व "द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकान अवार्ड" लेकर आए थे। प्रदेश में फ़ैशन, फ़िल्म, मॉडलिंग से संबंधित लोगो को आगे लाने या इस क्षेत्र में प्रदेश में गतिविधियां बढ़कर लोगो के लिए रोजगार एवं व्यवसायिक गतिविधियों में लाभ की दृष्टि से व प्रदेश में टूरिज्म को इन सबके मद्देनजर गति मिले, इस उद्देश्य से उन्होंने 'द ग्लैमडोर फ़ैशन वीक', 'मिस प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट' भी कुछ समय पहले शुरू किए गए थे। 

महावीर कुमार सोनी जिन्होंने अपनी पत्रकारिता, समाजसेवा एवं व्यवसाय में अपनी रुचि के मद्देनजर अपनी सरकारी सेवा से स्वच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर, सोची गई योजना अनुसार जिसमें देश व समाजहित के कार्यो को पूरी स्वतंत्रता पूर्वक ज्यादा से ज्यादा समय दे सकें, इस उद्देश्य से सरकारी सेवाएं छोड़ी, उसमें अपने उद्देश्य अनुसार निरंतर सफल होते जा रहे है। उनके द्वारा लाए गए 'प्राईड ऑफ भारत' एवं 'राष्ट्र गौरव अवार्ड' अभी तक विभिन्न गणमान्य सख्शियतों को प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, फिल्म डायरेक्टर सावन कुमार टाक, एरीज ग्रुप के चेयरमैन एवं फिल्म डायरेक्टर सोहन रॉय, कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबों सपेरा, फेडरैशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईस के प्रेसीडेंट बी एन तिवारी आदि लोग शामिल है।

महावीर कुमार सोनी में देश व समाजसेवा का गुण वंश परम्परागत मानना चाहिए, वे समाजसेवा के प्रति बहुत अधिक जागरूक होने का कारण अपने पिता के संस्कारों को मानते है। उनके पिता देश के एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन एवं जयपुर सत्याग्रह संग्राम में सक्रिय हिस्सा लिया था। 

महावीर कुमार सोनी एक विलक्षण सोच के विचारक एवं चिन्तक हैं और अपने मन मे देश, समाज हित के बहुत सारे विचार एवं योजनाएं समेटे हुए हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि देश व समाज की समस्याएं दूर करने के लिए उनके पास अद्धभुत सुझाव एवं योजनाएं हैं, उन विचारों के द्वारा वे अपने द्वारा सोची गई बाते पूरी कर पाएंगे या नहीं, क्योंकि बहुत सारे विषय है, जिनपर एक व्यक्ति का काम करना सम्भव नहीं है। फिर भी वे शैने शैने प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि जो उन्होंने 4 वर्ष पहले सोचा था, वो आज भी पूरा नही हुआ और जो एक वर्ष पहले सोचा, वो पूरा हो गया। क्योंकि योजनाएं एवं विचार काफी है, सभी वो कर सकें, ये संभव भी नहीं है। 

क्या वे किसी विशेष राजनैतिक पार्टी के प्रति झुकाव रखते हैं? 
इस पर उन्होंने बताया कि वे सबके प्रति सम्मान का भाव रखते है, अपने कार्यों के दौरान अवसर  मिलने पर सभी पार्टियों के नेताओ से मिलते है, उन नेताओं के पास समय होने पर अपने विचार व्यक्त करते है और अपने द्वारा किए जा रहे कार्यो में से कुछ की जानकारी भी शेयर करते है। कोई व्यक्ति उन्हें किसी पार्टी या गुट विशेष का समझे, ये उन्हें पसंद नहीं। उनका मानना है देश का विकास सबके प्रयासों से होगा, एक दूसरे के विचार सुनने, एक दूसरे का सम्मान करने से होगा। सामाजिक समरसता, सौहार्द, प्रेम इस धरती की पहचान है, सभी के प्रयासों से ये देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बनेगा, विश्व गुरु कहलाएगा, यह उनका विश्वास है।

A short introduction of this versatile personality with multiple talents:
Mahavir Kumar Soni from Jaipur is a renowned celebrity astrologer. Along with that, he is also a journalist, writer, filmmaker and actor. He is the former Founder President of the Rajasthan Rajya Karmchari Sangh (Yuva) and Rajasthan State Officers and Employees joint Federation.
During his government service, he had the opportunity to serve in important departments such as the District Collector's Office, Rajasthan State Election Commission, Rajasthan State Human Rights Commission etc.

Much like his father, he is deeply committed to social service and serving the nation. Mr. Soni is the son of freedom fighter Shri Arvind Kumar Soni, who played a significant role in the Quit India Movement and the Jaipur Satyagraha movement.
In recent years, Mahavir Kumar Soni has produced several short films to raise awareness about issues such as global warming, water conservation, and no smoking etc. He is the owner of 'Gathjod Films and Entertainment' and has undertaken various creative initiatives in these areas.
Soni initiated and led several campaigns in the field of social service. Some notable works include:
1. "Jal hi Jeevan Hai - Jal Bachao Mahabhiyan"
2. Awareness programs on "Shudh Jal, Shudh Paryavaran evm Surakshit Vatavaran ho Pehla Manvadhikar"
3. Campaign to raise awareness about voting with the title "Strong Democracy and Secure Future: Vote for Yourself and Motivate others to Vote.
4. Various efforts to ensure that government schemes and programs for public welfare reach as many people as possible.
5. Awareness programs on "Curbing Corruption and Irregularities and Making the Country and State Development-oriented" through the implementation and promotion of government circulars.

Under his multifaceted talent, He has received numerous accolades including 'Rashtra Ratna', 'Pride of India', "Best Jyotish Advisor of India," and "Dadasaheb Phalke Indian Television Award". He also runs a YouTube web channel which features inspirational stories of prominent personalities such as IAS, IPS, IRS officers, top military officials, politicians, businessmen, personalities from film industry and other fields.
Mr. Soni is the founder of the "Pride of Bharat" Award, which aims to honor individuals who have brought glory to our nation worldwide. So far, this award has been presented to renowned devotional singer Anup Jalota ji, acclaimed film producer, director, and lyricist Sawan Kumar Tak ji, Kalbelia dancer Gulabo Sapera ji, Shri Sohan Roy ji and Shri B.N. Tiwari ji.