प्राइड ऑफ़ भारत एवं राजस्थान प्रदेश गौरव अवार्ड का आयोजन शीघ्र, कार्यक्रम में किसी भी रूप से जुड़ने हेतु सम्पर्क करें

देश की छुपी हुई प्रतिभाएं ज्यादा से ज्यादा सामने आए और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का माध्यम बने, इस हेतु राष्ट्र गौरव, प्राइड ऑफ भारत  (Pride of Bharat ), राजस्थान प्रदेश गौरव  एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से संबंधित कार्यक्रम के पोस्टर के साथ यह जानकारी अब तक अनेक गण मान्य हस्तियों के कर-कमलों से शेयर की जा चुकी है। इस संबंध में राष्ट्र गौरव अवार्ड के पोस्टर का लोकार्पण प्रदेश के तत्कालीन गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया व प्रदेश अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह के कर-कमलों से हुआ, इसके बाद समाचार जगत के संस्थापक - संपादक श्री राजेन्द्र के गोधा, सर्व श्री अशोक पाटनी एवं श्री विवेक काला के साथ इसका पोस्टर लिए हुए जानकारी को प्रचारित किया गया। कुछ अरसे से पूर्व प्राइड ऑफ भारत, राजस्थान प्रदेश गौरव एवं बिज़नेस एवं फैशन से जुड़े विभिन्न अवार्डस हेतु जारी दो अलग अलग पोस्टरों का लोकार्पण प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के हेड श्री जगदीश कातिल के कर-कमलों से हुआ, इसके बाद समय समय पर मुम्बई व जयपुर में फिल्मी जगत की हस्तियों, लोकप्रिय फ़िल्म एक्ट्रेस व जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अभय जोशी, जयपुर में ही राजस्थान हाइकोर्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतु राज शर्मा एवं एडवोकेट ललित शर्मा के साथ इसका पोस्टर लिए हुए जानकारी को गति प्रदान की। राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार श्री इशुमधू तलवार के साथ इस जानकारी को आगे बढ़ाते हुए अभी हाल ही में प्रदेश के लोकप्रिय मीडिया ग्रुप "महानगर टाइम्स" के संस्थापक संपादक श्री गोपाल शर्मा के साथ महानगर टाइम्स मुख्यालय में प्रख्यात एंकर डॉ. प्रीति सक्सेना एवं मधुलिका सिंह जी आदि की सह उपस्थिति में अवार्ड्स के इस पोस्टर के साथ इनकी जानकारी को गति प्रदान की गई। मीडिया सहित समाज की विभिन्न सख्शियतों के बीच जाकर अवार्ड्स कार्यक्रम के फाउंडर महावीर कुमार सोनी कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित कर बेहतरीन से बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे अवार्ड् हेतु पात्र व्यक्ति तक ज्यादा से ज्यादा रूप में सूचना पहुंच सके और सही संख्या में आवेदन प्राप्त हो सकें।
इन अवार्ड्स के फाउंडर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी, जिनके द्वारा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (युवा) एवं राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के फॉर्मर फाउंडर प्रेसिडेंट रहते हुए अपने नेतृत्व में अनेक उल्लेखनीय रचनात्मक कार्यक्रम व अभियान चलाए गए, के अनुसार देश एवं प्रदेश में समाजसेवा एवं टैलेंट को ज्यादा से ज्यादा गति देने के लिए बेहतरीन अवार्ड्स कार्यक्रम की आवश्यकता है, संबंधित लोगों को अवार्ड्स प्रदान करने से समाजसेवी गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, अतः  इन अवार्ड्स हेतु अभी भी आवदेन प्रस्तुत करना जारी रख रखा है, संबंधित व्यक्ति या उसके परिचित www. rashtra gauravaward.com पर इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन कर सकते हैं।