डांडिया महारास 2021 का पोस्टर लॉन्च, हेवन क्लब में अम्बे भवानी की जयकार के साथ शहर की नामचीन हस्तियों ने किया पोस्टर जारी

 

जयपुर| नवरात्रि फेस्टिवल के स्वागत में पिंक सिटी पूरी तरह तैयार है। जोश जुनून, म्यूजिक मस्ती और डांडिया महा उत्सव का दुसरा नाम "डांडिया महारास" फिर ला रहा है डांडिया एवं गरबे के दिवानों के लिए ताल से ताल मिलाने एवं गरबा नृत्य की मस्ती में खो जाने का अवसर।


आर के इवेंट एवं हेवन क्लब की ओर से 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे डांडिया महारास 2021 के पोस्टर लॉन्चिंग समारोह में पिंक सिटी के आधार स्तम्भ कहे जाने वाले प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह चौधरी, जे डी महेश्वरी, पवन गोयल, अनिल बड़ाया, अनुराग रुणवाल, अशोक टांक, कुलदीप सिंह, मदन जोलिया, नवल किशोर शर्मा, मुकेश पुनिया, अमित पारिक, रवि सुर्या ग्रुप के चेयरमैन एवं क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह, फेमस एस्ट्रोलोजर श्री राम शर्मा, जेकेजे फैशनन्स के डायरेक्टर दीपक मौसूण, फैमस सेलिब्रिटी डिजाइनर एवं वस्त्र शाला की डायरेक्टर शालिनी शर्मा, बॉलीवुड फैशन डिजाइनर संजय शर्मा, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल नोर्थ इंडिया 2021 शिखा शर्मा, क्वीन ऑफ इंडिया डाक्टर अनुराधा शर्मा, मिसेज इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनर अप प्रियंका शर्मा, सुपर मॉडल लविश्का राजावत, किरण कंवर, वरियता सिंह, उपाधी जोलोटिया, पिंकी, ए इनफिनिटी टेक ओवर के डायरेक्टर अनूप चौधरी, कपिल शर्मा, नवनीत, बेटी फाउंडेशन के राज शर्मा, राहुल शर्मा, के पी प्रोडक्शन के डायरेक्टर कपिल शर्मा,फैमस फोटोग्राफर विष्णु शर्मा, मुकेश शर्मा, अश्वाक खान,सेलिब्रिटी एस्ट्रोलोजर महावीर सोनी, मिताली सोनी, हेवन क्लब के ऑनर राज सिंह चौहान, रोशन गुज़र, सचिन बढ़ाना, योग गुरु योगी उमेश शर्मा, योगिनी हेमलता शर्मा जैसे सम्मानित शख्सियतों एवं पिछले वर्ष आयोजित डांडिया महारास ऑनलाइन कॉन्टेस्ट की पूरे देश में से नंबर वन रहीं बिकानेर की गौरव सौम्या सोनी ने मां
अम्बे भवानी की जयकार के साथ पोस्टर लॉन्च करते हुए डांडिया महारास 2021 का आगाज़ किया। वहीं इंडिया ग्लैम की सुपर मोडल्स ने जेकेके फैशन्सस् मालवीय नगर की खुबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट्स में विद डांडिया प्रोमो शूट करवाया। डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक एवं हेवन क्लब के सी.ई.ओ. अभय चौहान ने बताया कि जयपुर के टोंक रोड जयपुर सेंटर मॉल स्थित एक्सपिरियंस हेवन क्लब में 11 अक्टूबर से शुरू इस डांडिया महारास की पूरी तैयारियां कर ली गई है। 11 से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन दो स्लॉट दिन में 1 बजें से 5 बजे तक एवं सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक डांडिया इवेंट होंगे। जिसमें एंट्री लिमिटेड होगी, प्रवेश केवल एंट्री पास से ही दिया जायेगा। एंट्री पास हेवन क्लब में अभी से उपलब्ध है। एंट्री पास के लिए हेवन क्लब के अलावा ए इनफिनिटी टेक ओवर निर्माण नगर, आर के इवेंट वैशाली नगर या मोबाइल नंबर 8619189755, 929033530, 8306930694, 8209817745 पर सम्पर्क करें।

डांडिया महारास के सहयोगी जेकेजे ज्वैलर्स वैशाली नगर, टोंक रोड, मालवीय नगर, जे के फैशनन्स मालवीय नगर, 50/50xxx, मंदाकिनी साडीज्, खन्ना ऑप्टिकल, वेभव मल्टिप्लेक्स सोसायटी वैशाली नगर, SGM आउटडोर,ए इनफिनिटी टेक ओवर, रुद्र प्रोडक्शन, विनस फिल्म स्टुडियो, आईवियर बुटीक,रामाज् कुर्तीज्, रॉयल बेकरी,नारी सेफ, एलमिन स्टुडियो, अमृतम हेल्थ रिसोर्ट, योगासस्थली एवं के पी प्रोडक्शन है।

11 अक्टूबर को मां शेरावाली की महाआरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा जिसमें डांडिया किंग एंड डांडिया क्वीन, बेस्ट डांडिया डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस सहित बहुत सारे प्राइजेस दिये जायेंगे।