भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चुनाव प्रचार में वल्लभनगर के गावों में किया जनसंपर्क


वल्लभनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां 26 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
डॉ. पूनियां ने आज वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान बड़े-बुजुर्गों, माता-बहनों व युवाओं से अपील कर भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ लोग पहुंचे हैं, जो चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं।
नामांकन से लेकर प्रचार के इस अभियान में भाजपा उम्मीदवार खेतसिंह मीणा व हिम्मत सिंह झाला को जनता का उत्साह के साथ समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि, इन क्षेत्रों में सभी 36 कौम के लोगों से हमने जनसंपर्क किया तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन-धन, आवास, उज्जवला, आयुष्मान इत्यादि कल्याणकारी नीतियों के प्रति अपना भरोसा जताया है, हर वर्ग मोदी सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहा है।
70 वर्षों की राजनीति में देश में पहली बार बुनियादी और वैचारिक बदलाव  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी लेकर आए।

डॉ. पूनियां ने कहा कि, दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, बढ़ी हुई बिजली दरें, अघोषित बिजली कटौती, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था इत्यादि प्रमुख जनहित के मुद्दे हैं, जिनको लेकर सरकार ने वादाखिलाफी की है, जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है और वल्लभनगर के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं। आने वाले समय 2023 में राजस्थान से कांग्रेस हमेशा के लिये  मुक्त हो जायेगी।