जिफ के दौरान फिल्मों से मानसिक योग थीम पर होगी 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग, तनाव भरे दौर में शांति के नाम जिफ का अनूठा प्रयास

जयपुर। इन दिनो समाज में क्रोध, अहिंसा, तनाव और मानसिक सेहत से जुड़ी परेशानियां गम्भीर रूप से बढ़ रही हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल इस बार कुछ चुनिंदा ऐसी फ़िल्में दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है, जो ‘मानसिक योग’ थीम पर आधारित होगी। शहर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे 15वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मानसिक योग थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होगा। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्मोत्सवों के इतिहास में पहली बार जिफ सिने प्रेमियों के लिए एक अनूठी थीम लाया है, जिसका नाम है ‘फिल्मों से मानिसक योग’। इसके लिए पिछले चार महीनों तक ज्यूरी के साथ मिलकर इन फिल्मों का चयन किया गया है।
फैस्टिवल के दौरान 7 से 9 जनवरी को GT Central ऑयनॉक्स के ऑडी-5 ‘इनसिगनिया’ में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस थीम पर भारत सहित दुनियां के 4  देशों  कनाडा, ईरान, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के फिल्मकारों की ऐसी कुल 28  फिल्मों  की स्क्रीनिंग की जाएगी जिन्हें देखकर व्यक्ति के मन मस्तिश्क को सुकून और शांति की अनुभूति होगी या वो इस तरह महसूस करना शुरू कर सकेगा। 7 और 8 जनवरी को 11-11 और 9 जनवरी को 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. 
हनु रोज ने कहा कि समाज और दुनियां में इस समय विभाजन और मानसिक तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है ऐसे में हम फिल्मों की माध्यम से लोगों को मानसिक योग और सुकून की अनुभूति देने का प्रयास करेंगे। हम फिल्मों के माधयम से मानवता के लिए कुछ ख़ास करना चाहते हैं.   
फिल्म फैस्टिवल के बाद जिफ पूरी दुनियां में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाएगा और इस साल के अनुभव के आधार पर आगामी रणनीति भी बनाई जाएगी।
इन फिल्मों की जानकारी स्क्रीनिंग शेड्यूल सहित जिफ  वेबसाइट पर उपलब्ध है - www.jiffindia.org 
इन फिल्मों को देखने के लिए डेलीगेट रजिस्ट्रेशन जिफ की वेबसाइट http://jiffindia.org पर ओपन है। फिल्म प्रेमियों के लिए पांच दिन समस्त फिल्में देखने का रजिस्ट्रेशन 1000 रूपए तथा स्टूडेंट्स के लिए 500 रूपए में करवाया जा सकता है।