राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने अपनी बिटिया ओजस्वी अग्रवाल शादी में पहुचाएं बहू बेटियों के सम्मान के लिए संदेश

जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य एवं नासा संस्था की संस्थापक संगीता गर्ग ने अपनी बिटिया ओजस्वी अग्रवाल की 9 दिसम्बर को हुई शादी में समाज में निरन्तर हो रहे परिवारों के विघटन की स्थिति को देखते हुए उसे दूर करने की दृष्टि से एक विशेष पहल की।  समाज हित की दृष्टि से इस अद्धभुत पहल में उन्होंने इस शादी में बहू बेटियों को संदेश देने के लिए अपने विचारों को अपनी सोच को बिटिया की चूनरी पर गढ़ दिया जिसमें लिखा था "बहु बेटी एक समान, होती है दो कुल का मान" और साथ ही साथ शादी में ऐसे स्लोगन लिखे पोस्टर्स और तख्तियों को सजावट का हिस्सा बना दिया था , जिसमें समाज के नाम संदेश लिखे हुये थे।

बहु बेटी एक समान, होती है दो कुल का मान 

बहू बेटी एक समान, दोनों को दो बराबर ज्ञान !

बहु बेटी एक समान, रखती है दो कुल का ध्यान 

बहु बेटी एक समान, देना दोनों को सम्मान ,होती है दो कुल का मान

बेटी है पिता का गौरव, मां का अभिमान, पत्नि बन होती पति का स्वाभिमान, बहु बन करे सास ससुर का सम्मान

पिता का गौरव, मां का अभिमान! पति का स्वाभिमान, सास ससुर का सम्मान

इस तरह के पोस्टर को शादी की सजावट का हिस्सा बनाना , संगीता गर्ग की गुढदर्शिता, समाज के प्रति चिन्ता, जागरूकता एवं विचारों को दर्शाता है ।