भाजपा का झूठ नहीं चलेगा, उन्नति और विकास के लिये कांग्रेस को वोट करेगी जनता-खाचरियावास

 भाजपा के दोहरे चरित्र और धोखे की राजनीति से जनता वाकिफ, कांग्रेस की जीत तय-खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज जयपुर के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस प्रत्याषियों के समर्थन में जन सभाओं को सम्बोधित करते हुय कहा कि भाजपा नेता झूठा प्रचार करके लोगों को भ्रमित नहीं कर पायेंगे, क्योंकि भाजपा के दोहरे चरित्र व धोखे की राजनीति को जनता जान गई है। भाजपा जयपुर, कोटा और जोधपुर में होने वाली हार के डर से जनता को झूठी बातें और झूठे वादे करके वोट लेना चाहती है। लेकिन भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे, क्योंकि ना तो राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा पाई और केन्द्र सरकार ने आज तक जो भी वादे किये उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। पूरा देष महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसा हुआ है। केन्द्र की सरकार बड़े उद्योगपतियों के इषारे पर किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी और विद्यार्थी के विरूद्ध काम कर रही है। बेरोजगारी से देष का नौजवान परेषान है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। जयपुर को आधुनिक जयपुर बनाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। अब कांग्रेस निगम में आयेगी तो यूडी टैक्स का सरलीकरण किया जायेगा, 500 वर्गगज तक का मकान बनाने के लिये नक्षा पास कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरे जयपुर में हर कॉलोनी, हर सड़क पर कैमरे लगाये जायेंगे। जयपुर की कोई भी नई व पुरानी कॉलोनी, नई सीवरेज लाईने डाली जायेंगी, प्रषासन षहरों संग अभियान चलाकर कच्ची बस्तियों के नियमन के साथ कॉलोनीयों को स्टेट ग्रांट के पटटे दिये जायेंगे और  कांग्रेस संकल्प पत्र में जो वादे किये हैं उन वादों के अनुसार जनता का हर काम लोगों के दरवाजें पर उनकी कॉलोनियों में किया जायेगा। सभी कॉलोनीयों में कैम्प लगाकर नगर निगम के काम कराये जायेंगे।


खाचरियावास ने कहा कि घाट की गुणी टनल, मेट्रो ट्रेन, अजमेर रोड़ की एलीवेटेड रोड़, फ्लाई ओवर, जेएलएन मार्ग सहित आधुनिक जयपुर का निर्माण कांग्रेस की सरकार ने किया। आने वाले समय में तीन वर्ष तक कांग्रेस की सरकार है। इसलिये कड़ी से कड़ी जोड़कर जयपुर के विकास के लिये लोगों को कांग्रेस को वोट करना होगा, जिससे जनता की जीत हो और जयपुर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सके।

खाचरियावास ने कहा कि जयपुर, कोटा और जोधपुर निगमों में कांग्रेस की जीत तय है।