स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत

हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अद्भुत एवं सराहनीय कदम के रूप में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को " स्वच्छ भारत अभियान" के रूप में राष्ट्र एवं अत्यंत जनहितकारी यह महाअभियान प्रारम्भ किया था. माननीय प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय ऐसा था जिसकी जितनी तारीफ़ की जावे, उतनी ही कम है. हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र ने इस अभियान के प्रति जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा इसको गति मिले, इस उद्देश्य से इस अभियान पर विशेष सामग्री देते हुए उसी समय गठजोड़ का यह विशेष अंक प्रकाशित किया था. इस अंक में जन हितकारी इस अभियान के अलावा अन्य जन हितकारी विभिन्न विषयों पर भी महत्वपूर्ण एवं रोचक सामग्री प्रकाशित की थी. इस अभियान को शुरू हुए आज दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, अभियान के प्रति जागरूकता लाने एवं गठजोड़ के इस दिशा में तत्काल किए गए प्रयासों की जानकारी देने की दृष्टि से आज के दिन यह संग्रहनीय अंक आपकी सेवामें प्रेषित है. gathjodnews@gmail.com
पूर्ण मैगज़ीन को देखने के लिए लिंक पर विजिट करे :-
https://www.facebook.com/gathjod/