जयपुर। अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 की राजस्थान से 89 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों के साथ अंनता स्पा एंड रिसोर्ट दिल्ली रोड जयपुर का विज़िट कार्यक्रम एवं इवेंट के लिए प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट रखा गया । मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम के मुख्य सहयोगी अंनता रिसोर्ट की भव्यता, विशालता एवं नैचर से कनेक्ट बहुत खुबशूरत लोकेशन एवं आनंद से परिपूर्ण कर देने वाले अंनता में एक दिन बिता कर सभी प्रतिभागियों के दिल खूशी एवं उत्साह उमंग से चहक उठे । और हो भी क्यों नहीं क्यों की उन्हें पता है कि उनके आगामी बहुत अच्छे चार दिन यही बीतने वाले हैं, जब वो मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम के ग्रेंड फिनाले के लिए 27 से 30 दिसंबर तक के लिए यहाँ आयेंगी ।
अनंता रिसोर्ट जयपुर के वाइस प्रेसिडेंट कमर्शियल गौरव मुदगल एवं जी. एम सी. पी. राठौर ने सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया । इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने इस अवसर पर अंनता रिसोर्ट की उत्कृष्ट मैनेजमेंट टीम एवं सम्पूर्ण अंनता परिवार का भव्य स्वागत सम्मान अभिनंदन एवं सुप्रीम लग्ज़री सुविधाओं के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
ग़ौरतलब है कि नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज़ इंडिया इंडिया ग्लैम सीज़न 6 का आयोजन 30 दिसंबर को पिंक सिटी जयपुर में दिल्ली रोड स्थित राजस्थान के सबसे बड़े एवं सबसे ख़ुशबू रिसोर्ट अंनता स्पा एंड रिसोर्ट में किया जा रहा है जिसमें नये साल 2025 की देश की पहली मिस इंडिया ग्लैम 2025 एवं मिसेज़ इंडिया ग्लैम चुनी जायेगी । प्रतिभागियों में भाग लेने के लिए अभी भी वाइल्डकार्ड एन्ट्री ओपन है । होनहार, प्रतिभावान मिस एंड मिसेज़ अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट में भाग ले सकतीं हैं । रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9829033530 या वॉटशप नंबर 7014190271 पर सम्पर्क कर सकती है । विनर्स को उपहार में कार, स्कुटी एवं कैश प्राईज दिया जा रहा है ।