अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार संघ का गठन, महावीर सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, हलचल संयोजक, डॉ. पवन शर्मा बने राष्ट्रीय प्रवक्ता*




जयपुर। पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा एवं उनके हितों के लिए आज के परिप्रेक्ष्य में विचार कर कार्य करने हेतु पत्रकार संघ के गठन हेतु यहाँ जयपुर में दिनांक 5 फरवरी 2017 को बुलाई गई मीटिंग में विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के प्रकाशक एवं संपादक उपस्थित हुए। सभी उपस्थित पत्रकार बंधुओं एवं सोशल मीडिया से सक्रिय रूप से जुड़े लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। आयोजित सभा में पत्रकारों की समस्याओं एवं हितों की कैसे रक्षा हो सकती है, पर चर्चा करते हुए आज एवं तेजी से बदलते परिवेश में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की एकजुटता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वप्रथम एक नए विशिष्ट विचार लिए हुए पत्रकार संघ के गठन के लिए आपस में विचार विमर्श के बाद सर्व सहमति बनी। इस हेतु नाम के लिए आपसी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार संघ" के नाम से राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने हेतु मंच के गठन पर मोहर लगी। आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता अधिकार पत्रिका  के प्रकाशक एवं संपादक श्री विजेन्द्र  प्रकाश हलचल ने इस संघ के अध्यक्ष पद हेतु गठजोड़ एवं सरकारी तंत्र पत्रिका के प्रधान संपादक श्री  महावीर कुमार सोनी का नाम सुझाया, सभी ने तालियों बजाकर एवं हाथ उठाकर हर्ष की ध्वनी के साथ इस पर सर्व सम्मति से मोहर लगाई। श्री सोनी को बधाई देते हुए पत्रकारों ने पूरी उम्मीद के साथ विश्वास जतलाया कि इस संगठन को पूरे देश में शीघ्र  विस्तार देना संभव हो सकेगा क्योंकि सोनी का  प्रचार प्रसार की दृष्टि से पूरे देश में अच्छा नेटवर्किंग है, सुलझी हुई सकारात्मक सोच के साथ संगठनात्मक शक्तियां उनमें कूट कूट कर भरी हुई है, जिसके चलते पत्रकारों की राष्ट्रीय स्तर पर एकता को और अधिक गति देना संभव हो पाएगा जिसके कि कारण पत्रकारों की समस्याओं को सशक्त रूप से उठाया जाकर उनके हितों की रक्षा के लिए ज्यादा कार्य संभव हो सकेगा| इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने संगठन से ज्यादा से ज्यादा पत्रकार बंधुओं को जोड़ा जा सके ताकि संगठन को शीघ्र गति मिल सके, इस उद्देश्य इस संघ की कार्यकारिणी आज ही घोषित करने की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए अध्यक्ष श्री सोनी द्वारा कार्यकारिणी की प्रथम सूची निम्नानुसार घोषित की, उन्होंने बताया कि जल्दी ही  दूसरी सूची जारी की जावेगी ।
1-विजेंद्र प्रकाश हलचल - संयोजक
2-सुनील गुप्ता -राष्ट्रीय महासचिव
3-राजेंद्र कोठारी-कोषाध्यक्ष
4-भूपेन्द्र सोनी- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
5-रविन्द्र भार्गव -उपाध्यक्ष
6-सुरेन्द्र कुमार जैन-संगठन मंत्री
7-मनोज जैन-सचिव
8 डॉ. पवन शर्मा -राष्ट्रीय प्रवक्ता
9 पंकज सोनी- प्रचार मंत्री
10 संजय राठी- संयुक्त मंत्री
11 अंकुर चतुर्वेदी - सदस्य
12 पंकज जैन -सदस्य
13 कार्तिक शर्मा- सदस्य
14संजय जांगिड़ -सदस्य
इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने पद की गोपनीयता व पद की निष्ठा बनाये रखने की ईश्वर के नाम पर शपथ ली।

Related Posts