खण्डेलवाल दिवस पर छात्राओं को वितरित करेंगे स्वेटर
जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी ने बताया कि खण्डेलवाल दिवस एवं बंसतोत्सव पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से सरकारी स्कूल राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड में 251 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित किये जायेंगे।राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी ने खण्डेलवाल वैष्य बन्धुओं से खण्डेलवाल दिवस दिनांक 22.01.2018 को बसंत पंचमी पर अपने अपने निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानों पर रोषनी करने की अपील करते हुये निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानों पर केसरिया ध्वज लगाने की भी अपील की गई।