जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश एवं प्रदेश के दो नए अवार्ड्स और शुरू होने जा रहे है| इन अवार्ड्स के मुख्य आयोजन कर्ता फ़िल्मकार, लेखक, पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी है| श्री सोनी देश के स्वतंत्रता सैनानी श्री अरविन्द कुमार सोनी के पुत्र है तथा समाज व देश हित में अनेक रचनात्मक कार्यों का संचालन कर चुके है| पूर्व में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (युवा) एवं राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष रहते हुए भी राज्य, जन एवं समाज हित में विभिन्न कार्य कर चुके हैं| सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन में अधिक से अधिक पहुचें, इस हेतु भी कई तरह के प्रयास करते रहे हैं| उनके अनुसार देश एवं जन हित के विभिन्न कार्यों में द्रुतगति लाने के लिए अवार्ड आयोजन का कार्य एक विशेष प्रोत्साहन का माध्यम है, जो अन्य लोगों को सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देता है| श्री सोनी के अनुसार इन अवार्ड्स का क्षेत्र अत्यंत व्यापक रखा गया है जिसमें शिक्षा, खेलकूद, कला, संगीत, साहित्य, पत्रकारिता, लेखन, उद्योग, व्यवसाय, मनोरंजन, समाजसेवा आदि सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है| इन विषयों सहित किसी भी कार्य से जिसने देश एवं प्रदेश का गौरव बढाया है, उसे इस अवार्ड के लिए आवेदन करने का पात्र माना गया है|
श्री सोनी के अनुसार उनके द्वारा कई रचनात्मक कार्यक्रमों में नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं जयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोदिका, एडवोकेट ने बराबर का साथ दिया है, उन्होंने इस अवार्ड आयोजन में भी इन अवार्ड्स के उक्त नाम रखने सहित विभिन्न प्रकार के सुझाव देते हुए बराबर का सहभागी बनने की हामी भरी है| इस प्रकार इस अवार्ड आयोजन में नागरिक कल्याण परिषद सहित कई संस्थाएं सहभागी हो सकती है, जिसमें सोनी की अध्यक्षता वाली “इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज” सहित कई संस्थाएं हो सकती है| इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा कि कौन कौनसी संस्थाएं इसमें सहयोगी होगी| अत: अन्य संस्थाएं एवं व्यक्ति भी इस अवार्ड आयोजन कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार से सहयोगी होने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं, इस हेतु ई-मेल आई.डी. rashtragauravaward@gmail.com या rajasthangauravaward@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है|