"महान वीरांगना अब्बक्का रानी" पुस्तक के प्रकाशन के लिए ज्योतिर्विद महावीर सोनी को मिला विशेष सम्मान
महाराष्ट्र में मुम्बई सहित विभिन्न जिलों एवं क्षेत्रों में ज्योतिर्विद, वास्तुविद, लेखक एवं सोशल लीडर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी का गत दिवसीय यात्रा - तीर्थ यात्रा प्रवास एक बार फिर बहुत भाग्यशाली रहा। राजस्थान से बाहर समाज के गण मान्य लोगों एवं संस्था - श्रेष्ठी गणों के कर - कमलों द्वारा गुरुजन आशीर्वाद से ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को "ज्योतिष महर्षि" एवं "राष्ट्रीय समाज गौरव" जैसे अलंकरणों से सम्मानित किया गया।
उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके लिए इन सबसे बढ़कर जो सबसे अधिक गौरव एवं अभिभूत होने की बात रही, वो थी परम पूज्य गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 श्री ज्ञानमती माताजी, प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका 105 श्री चंदनामती माताजी एवं पीठाधीश स्वस्ति श्री रविन्द्र कीर्ति स्वामी जी के दर्शन लाभ, उनके कर- कमलों में उनकी पुस्तक 'महान वीरांगना अब्बक्का रानी" की प्रति भेंट करना, माताजी का रानी के बारें में और अधिक प्रचार करने हेतु विभिन्न अन्य कार्य करने हेतु ढ़ेर सारा मंगलमय आशीर्वाद मिलना रहा। प.पू. पट्टाधीश आचार्य समता सागर जी महाराज की जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर गुरुवर का आशीर्वाद, समाज श्रेष्ठी गण के साथ चारित्र चक्रवती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन का सौभाग्य मिलना भी एक मंगलमय उपलब्धि रही। इसके बाद अगले दिनों की यात्रा में संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन लाभ, संघस्थ परम पूज्य मुनि श्री 108 योगसागर जी महाराज, मुनि श्री 108 सम्भव सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 प्रसाद सागर जी महाराज से अब्बक्का रानी के बारे में विस्तृत चर्चा, देश के अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर चर्चा एवं महान वीरांगना अब्बक्का रानी की पुस्तक की प्रति गुरुजनों के कर-कमलों में भेंट के साथ उनका मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त करना रहा।