जयपुर 7 जुलाई | आशी आहना संस्था के तत्वाधान में अभिनंदन 2019 का आयोजन रविवार को नारायण सिंह सर्किल भट्ठारक जी की नसिया स्थित तोतूका भवन में आयोजित किया गया इस मौके पर चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रही संस्थाओं का सम्मान किया गया | इस मौके पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज के अध्यक्ष एस्ट्रोलोजर महावीर कुमार सोनी, एडवोकेट ललित शर्मा, राहत आदि शक्ति फाउंडेशन के फाउंडर एडवोकेट रुचि सेठी व ऑल इंडिया सोशल मीडिया यूजर फोरम के अध्यक्ष संदीप पारीक, सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सोनी, बीएमडी क्लब के इंदरजीत शर्मा को उनके नेतृत्व में इन संस्थाओं के लिए सम्मानित किया गया| प्रदेश भर में से कुल 71 संस्थाओं को उनके कार्यों के लिए यहाँ सम्मानित किया गया|
प्रारंभ में समारोह की मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य व विशिष्ट अतिथि भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस मौके पर संस्था की संस्थापक व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर शिखा सिंह राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष पूनम राष्ट्रवर खंगारोत ने अतिथियों का माल्यार्पण साफा तलवार व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मान किया इस मौके पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूनम राष्ट्रवर खंगारोत ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी इस मौके पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि आज हम सभी समाज की ऐसी संस्थाओं का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने किसी ना किसी क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर लोगों को सेवा प्रदान की आज हम सभी का कर्तव्य है की गरीबों असहाय ब पीड़ितों का दर्द समझे और उनकी तन मन व धन से सेवा कर सके इस दुनिया में गरीबों असहाय व पीड़ितों की सेवा कर सकें सेवा से बढ़कर और कोई बड़ा काले नहीं है उन्होंने आगे कहा कि जन हितार्थ जो भी संस्थाएं कार्य कर रही है उन सभी का सम्मान कर आशी आहना ने एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया इसके लिए यह संस्था बधाई की पात्र है इस मौके पर अतिथियों ने सेवा के लिए चिकित्सा शिक्षा आदि क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रही 71 संस्थाओं का सम्मान किया|