पंचायत चुनाव-2021 तीसरे और अंतिम चरण में 65.23 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान 29 अक्टूबर होने वाली मतगणना के लिए विस्तृत निर्देश जारी

 जयपुर। प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए हुए चुनाव में 65.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की किशनगढ़ बास पंचायत समिति में हुआ, जहां 69.98 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों को मिलाकर कुल 7 लाख 76 हजार 284 मतदाता थे, जिनमें से 5 लाख 6 हजार 350 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ पहले चरण में 64.24 फीसद मतदान किया। दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जो कि थोड़ा कम रहा। संभवतया उसी तिथि को पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते में मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई। तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं ने सर्वाधिक 65.23 प्रतिशत मतदान कर निर्वाचन प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखाई।
श्री मेहरा ने बताया कि 29 अक्टूबर को दोनों जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतगणना के संबंधित जिला प्रशासन और पुलिस को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर व उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को करवाया जाएगा। 
आयुक्त ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया।