मुम्बई। परमार्थ सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. उत्तम जैन को सम्मानित किया गया।
डॉ. उत्तम जैन इस संस्था से वर्षो से जुड़े हुए हैं और अपनी उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए पूर्व में कई बार इस संस्था से सम्मानित हो चुके हैं। डॉ. जैन मुम्बई, सेंसर बोर्ड के मेंबर हैं तथा अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय संस्थाओं व संगठनों में उच्च पदों पर रहकर देश व समाज के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य एवं सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और वे अब तक अनेकों राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत हो चुके हैं। डॉ. जैन "गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट" के "प्राईड ऑफ भारत अवार्ड", "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट" एवं गठजोड़ फिल्म्स के प्रमुख सलाहकार हैं तथा हिंदुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मुम्बई के वे सरंक्षक हैं।
" प्राईड ऑफ भारत" के फाउंडर प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर, फिल्ममेकर एवं प्रमुख समाजसेवी महावीर कुमार सोनी ने डॉ. उत्तम जैन को लोकसभा सांसद एवं प्रख्यात अभिनेत्री हेमामालिनी के कर-कमलों से इस महत्वपूर्ण अवार्ड के प्राप्त करने पर अत्यन्त हर्ष जतलाया है एवं डॉ. जैन को बधाईयाँ दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ उत्तम जैन का साथ "प्राईड ऑफ भारत" अवार्ड कार्यक्रम को विशिष्ट आयाम प्रदान करेगा।