"मिस्टर, मिस एंड मिसेस प्राइड ऑफ भारत" सीजन 2 के ऑडिशन 7 फरवरी को, श्री जगदीश चन्द्र रहेंगे मुख्य अतिथि
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत - सीजन 2" ब्यूटी पेजेंट एवं "द ग्लैमडोर" फैशन शो के पोस्टर का विमोचन फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चन्द्र ने आज रविवार को अपने निवास पर किया।
इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने उनको बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया एवं शो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो के राजस्थान ऑडिशन 7 फरवरी को पेंटागन बार एवं किचन में आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक फैशन बेस्ड कॉन्सेप्ट "द ग्लैमडोर" शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की प्रख्यात मॉडल्स के द्वारा रैंपवॉक के माध्यम से लुक लॉन्च भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मॉडल संस्कृति अवस्थी, मिस प्राइड ऑफ भारत 2021 की फर्स्ट रनरअप याचिका जैन, कोरियोग्राफर मोहित नाज़कानी एवं फिल्ममेकर व मीडियापर्सन महावीर कुमार सोनी उपस्थिति रहे।