जयपुर आये प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक केसी बोकाड़िया
जयपुर। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक केसी बोकाड़िया आज जयपुर आये और भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ से उनके आवास पर मुलाक़ात की।राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बोकाडिया का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया तथा मोदी युग नामक किताब भेंट की।राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक के.सी.बोकाड़िया ने 50 से ज़्यादा फ़िल्में प्रोड्यूस की जिनमें प्यार झुकता नहीं,तेरी मेहरबानियाँ,नसीब अपना अपना,लाल बादशाह,हम तुम्हारे हैं सनम,त्यागी,दिल है बेताब, पुलिस और मुज़रिम,फूल बने अंगारे ,बोल्ड, मुकदमा,मैदान-ए-जंग, मोहब्बत की आरज़ू,,शक्तिमान, ज़ुल्म-ओ-सितम, जवाब हम देंगे ,खुदा कसम,इंसानियत के देवता,कुंदन,असली नकली आदि इनकी प्रसिद्ध फिल्में है।बॉलिवुड के हर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन,शाहरुख़ खान सलमान खान सहित प्रमुख कलाकारों के साथ हिट मूवी बनाई है।बॉलीवुड निर्माता व निर्देशक के.सी बोकाडि़या ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की और उत्तर प्रदेश राज्य में एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी के साथ एक फिल्म और प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।जिस पर सीएम योगी ने पूर्वांचल में 'देव-भूमि' सोनभद्र में फिल्म सिटी और प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया है, जो वाराणसी से जुड़ा हुआ है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने प्राकृतिक सुंदरता और महान इतिहास से संपन्न राजस्थान की विशेषता बताते हुये फ़िल्म उधोग की अपार संभावना वाला राज्य बताया।पूनियाँ ने कहा कि राज्य में कई पौराणिक मन्दिर, जयपुर के महल, उदयपुर व आबू की झीलें और जोधपुर, बीकानेर,चित्तोडगढ तथा जैसलमेर के भव्य दुर्ग, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर के धोरे तथा बाड़मेर व बीकानेर की पुरानी हवेलियाँ सहित कई ऐतिहासिक जीवंत करने वाले महान महापुरुषों का गौरव व गाथायें फ़िल्मों के लिये उपर्युक्त है तथा बदलते मोदी युग के परिवेश से राष्ट्रवाद,विकास व विदेश में भूमिका बढ़ी है उस पर भी फ़िल्म बनाने का आग्रह किया।