जयपुर। जयपुर ज्वेलर एसोसिएशन,मारवाड़ी युवा मंच,जयपुर कैपिटल एवं जयपुर मूमल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल स्पोर्ट्स डे के सुअवसर 27 अगस्त रविवार को गांधी सर्किल,गांधी नगर पर आयोजित होने वाले साइक्लोथॉन 3.0 कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री सी.पी.जोशी ने पोस्टर का विवेचन कर स्वास्थ्य लाभ आज की आवश्यकता बताया व होने वाले लाभ की जानकारी दी।आयोजन से जुड़े जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के आव्हान fit india moment से प्रेरित है।इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य लोगों में फ़िटनेस का संदेश देना एवं ग्रीनर फ्यूचर के लिए लोगो को प्रेरित करना है।
पोस्टर विमोचन में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सी पी जोशी के साथ सांसद श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,ज्वेलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू अग्रवाल मंगोडी वाले के साथ मारवाड़ी युवा मंच से केदार गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।