जयपुर। जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में बेटी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम सम्मान ने टीम बेटी को 4 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया, टीम बेटी ने पहले खेलते हुए 12 ओवर मैं 57 रन बनाए जिसे टीम सम्मान ने 11.4 ओवर मैं बना कर खिताब जीत लिया।
आयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि सुबह 9 बजे पहले सेमीफाइनल में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स की टीम सम्मान ने नटराज रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड कि टीम समानता को हारते हुए फाइनल मैं प्रवेश किया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भवानी एंटरप्राइजेज की टीम बेटी, ने शुभलग्न की टीम *शिक्षा को हरा कर फाइनल मैं प्रवेश किया था, और फाइनल मुकाबले में टीम सम्मान ने पिछले वर्ष की विजेता टीम बेटी को रोमांचक मुकाबले में हराया। कार्यक्रम का आयोजन राईसा इवेंट ने किया हैं।
विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बीसीसी आई और आरसीए सदस्यों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बेटियों को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने और जरूरी क्रिकेट सामग्री दिलाने के लिए कुछ प्रायोजकों ने खिलाड़ियों को नगद राशि भी भेट की।