बेटी फाउंडेशन क्लब ने की 2024 की कार्यकारिणी की घोषणा
जयपुर : बेटी फाउंडेशन क्लब ने 2024 की कार्यकारिणी की घोषणा आज कर दी है संस्थाप्रधान राज शर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को इवेंट के माध्यम से जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से आज कार्यकारिणी की घोषणा की गई जो इस प्रकार हैं, शनाया शर्मा, मेघा शर्मा, प्रीति चौधरी, सुनीता मीना, पूजा शर्मा, सुनीता मीना (आशा ), अंजू यादव, उषा मदनानी, राहुल शर्मा और राज शर्मा !