संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज पर बना सुंदर गीत "आचार्य गुरुवर" युकी जैन भजन चैनल पर हुआ रिलीज
जयपुर। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज गुरुवर की समाधि को एक माह पूर्ण हुआ है, इस अवसर पर गुरुवर को लेकर एक सुंदर गीत बना है, यह गीत प्रख्यात युकी जैन भजन पर रिलीज हुआ है। इस गीत की निर्देशक जयपुर की मिताली सोनी है, इस सांग के लिरिकस, सिंगिंग एवं म्यूजिक तैयार किया है आकाश जैन ने और इस गीत के प्रोड्यूसर जयपुर निवासी फिल्ममेकर एवं ज्योतिषाचार्य महावीर कुमार सोनी।