किस तरह कुछ वर्षो में समृद्धशाली राज्य का रूप ले सकता है राजस्थान - महावीर कुमार सोनी

महावीर कुमार सोनी ऐसा मानते है कि शायद वंशानुगत गुण की वजह से ही उनमें अपने देश व प्रदेश  हित मे विभिन्न तरह के कार्य करना लक्ष्य रहा है, जिसके चलते उनके जीवन में बहुत बड़ा समय प्रदेश व जनहित के विभिन्न कार्यों में व्यतीत हुआ है। अपने कार्य क्षेत्र की वजह से उनमें कई क्षेत्रों में विशिष्ट अनुभव हुए हैं, जिसकी वजह से उनके भीतर अनेक तरह की अनेक योजनाएं, सुझाव एवं कार्यक्रम है।
 राजस्थान के मामले में उनका मानना है कि प्रदेश में हर तरह की उन्नति की संभावना होने के बावजूद राजस्थान बहुत देरी से अग्रणीय प्रदेश की गिनती में आने की कगार पर है। यहां का शानदार हैरिटेज, फेस्टिवल, मंदिर, भवन, सड़के सब अदभुत रूप लिए है, व्यापार के रूप में  जवाहरात का व्यापार पूरे विश्व को एक अलग दिशा दे रहा है, वहीं हैंडीक्राफ्ट्स, राजस्थानी वेशभूषा, खान पान, कल्चरल  पूरे विश्व को आकर्षित करता है, फिर भी राजस्थान इस समय तक रोजगार सहित विकास की दृष्टि में जितना आगे होना चाहिए था, वो है नहीं। फिल्मजगत, पर्यटन, जवाहरात, खान पान सम्बन्धी कई प्रसिद्ध चीजो पर ज्यादा फोकस होने से इस दिशा में त्वरित गति लाई सकती है। इस संबंध में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को देखकर प्रेरणा ली जा सकती है, जिसमें आर्थिक समृद्धि का एक बड़ा कारण वहां व्यापक रूप से  फ़िल्म एवं फैशन जगत फैला हुआ है। 
राजस्थान सरकार ने पिछले वर्ष से इस दिशा में त्वरित प्रयास शुरू कर दिए है, योजनाओं एवं कार्यक्रमो में अनेक बदलाव किए गए, यहां फिल्मजगत अपना कार्य ज्यादा करे, इस हेतु प्रोत्साहन हेतु अनेक घोषणाएं की गई, इससे पूरी आशा की जा सकती है कि शीघ्र एक समृद्ध राज्य का रूप ले लेगा।
             - महावीर कुमार सोनी