स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल के सानिध्य में देश की पहली दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 दिसम्बर तक पुष्कर में

जयपुर। स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल संस्था के तत्वावधान में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा । खास बात यह है कि देश मे पहली बार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भारत के 16 राज्यो के 200 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।

बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रावत ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावना के अनुरूप दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही धार्मिक नगरी पुष्कर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह पहला अवसर है जब पुष्कर जैसे छोटे से कस्बे में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के उन प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पैराओलंपिक खेलो के लिए तैयार करना है । ऐसे आयोजन के माध्यम से हम उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व के अलग अलग देशों में जाकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे ।

बोर्ड के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र महावर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के सभी 21 मैच होटल पुष्कर हेरिटेज में खेले जाएंगे । 27 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा आयोजन में आने वाले सभी अतिथियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत सत्कार किया जाएगा , साथ ही इसमें भाग लेने के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी । खास बात यह है कि इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में आने वाला खर्च जन सहयोग से एकत्रित किया जा रहा है ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत सेठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना जी ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए समिति के लोगो को प्रोत्साहित किया मुख्यमंत्री गहलोत एवं खेल मंत्री चांदना की भी भावना है की दिव्यांग बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिए जाने चाहिए । यही वजह है कि इस आयोजन को सफल बनाने में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है । खास बात यह है कि इस दौरान 27 दिसम्बर को नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन माहेश्वरी भी निःशुल्क अपनी सेवाएं देंगी ।