सोनकांच,थेवा आर्ट में दिखी कलाकारों की प्रतिभा

जयपुर| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फोर लोकल मिशन के मद्देनजर जयपुर के सोनकाच,थेवा ज्वैलरी शोरूम जो की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर में स्थित है।

यहां थेवा के कलाकारों का सोने पर नक्काशी का विशेष टैलेंट देखने को मिला। डायरेक्टर विनीता मालवीय ने बताया कि मेहनतकश हुनरमंद कारीगरों ने इस 400 वर्ष पुरानी कला को जीवंत कर रखा है। जिससे सोनकांच की विभिन्न खूबसूरत  बानगियां कलाप्रेमियों को देखने को मिलेगी। थेवा आर्ट को बचाने के लिए करीब 18 साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि हुनरमंद कारीगरों की आजीविका भी बदस्तूर चलती रही और कला को संरक्षण भी मिलता रहे। मीनाकारी, चित्तई, जड़ाऊ जैसे कई अन्य आभूषण कला रूपों के साथ इसे जोड़कर इसे एक नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। ये ब्रांड अपनी ब्रांड एंबेसडर यूट्यूबर सपना मनोहर के साथ मिलकर इस कला को नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर प्रमोट कर रहे हैं ताकि यह कला देश और दुनिया तक पहुंच सके।