7 से 12 दिसंबर तक आयोजित हो रहे के7 कबड्डी का पांचवा दिन रहा रोमांचक, रविवार को होगा टूर्नामेंट का भव्य समापन

जयपुर। के7 कबड्डी राजस्थान क्वालीफायर टूर्नामेंट में प्लेयर्स की गर्मजोशी देखने लायक रही। 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक एसएमएस स्टेडियम के इनडोर ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक गंगा देवी, पार्षद प्रतिनिधि जयपुर नगर निगम ग्रेटर व मेंबर जयपुर कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य रामरतन जाट ने पूल सी की टीम और प्लेयर्स को ट्रॉफी और मैडल प्रदान किया। वहीं उप-मेयर जयपुर नगर निगम, असलम फारुकी के साथ लक्ष्य अग्रवाल और अखिल तालुका ने पूल-डी के उद्घाटन में शिरकत कर सभी प्लेयर्स को जीत का हौसला बढ़ाया। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक के-7 कबड्डी के सीईओ विकास कुमार गौतम, सुहैल चंढोक और कबड्डी अड्डा के सीईओ अरविन्द सिवदास मौजूद रहे।

पूल-सी की विजेता जेएसजी वारियर्स रही, साथ ही रनर-अप सरिस्का हाय फ्लायर्स को 26,000 और 13,000 रुपए सरहाना के तौर पर प्रदान किए गए। वहीं पूल-सी की बेस्ट रेडर महिपाल और अनुज सैनी को बेस्ट डिफेंडर रहे। साथ ही तीसरे और चौथे पोजीशन पर टीम जयगढ़ जगुआर्स और मरुधर स्टॉर्म्स रही। जिन्हें प्रोत्साहन के तौर पर 9 हज़ार और 5 हज़ार रुपए प्रदान किए गए।

शनिवार को दिन में आयोजित हुए पहला मैच मरुधर स्टॉर्म्स और जय गढ़ जगुआर्स के बीच हुआ। जिसमें 33-48 स्कोर से जय गढ़ जगुआर्स विजेता रही। इसी के बाद 12 बजे जेसीजी वॉरियर्स और सरिस्का हाय फ्लायर्स के बीच हुए मुकाबले में 48-39 पॉइंट्स से जेसीजी वॉरियर्स विजेता रही। शाम को 5 बजे हुए दिन के तीसरा मैच अरावली गार्ड्स और राणा प्रताप रेडर्स के बीच हुआ जिसमें 47-54 पॉइंट्स से अरावली गार्ड्स को जीत हासिल हुई। दिन का आखरी और चौथा मैच शाम 7 बजे नाहरगढ़ रेंजर्स और सालासर एक्सप्रेस के बीच हुआ जिसमें 37-35 पॉइंट्स से सालासर एक्सप्रेस जीती। ओटीटी प्लेटफॉर्म फैनकोड पर सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाता है।

12 दिसंबर को होने वाले मैच -

सुबह 10 बजे - अरावली गार्ड्स बनाम सालासर एक्सप्रेस (पूल डी)

दोपहर 12 बजे - राणा प्रताप रेडर्स बनाम नाहगढ़ रेंजर्स (पूल डी)

शाम 5 बजे - राणा प्रताप रेडर्स बनाम सालासर एक्सप्रेस (पूल डी)

शाम 7 बजे - अरावली गार्ड्स बनाम नाहगढ़ रेंजर्स (पूल डी)