महंगाई हटाओ रैली को जनता का भारी समर्थन, प्रदेश के भाजपा नेता हो रहे दुखी व परेशान - खाचरियावास

 

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने महंगाई हटाओ रैली की तैयारियों को लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम में टैन्ट, साउण्ड, लोगांे के बैठने की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि महंगाई हटाओ रैली को लेकर जयपुर सहित पूर प्रदेश की जनता में जबरदस्त उत्साह और जूनून है। महंगाई हटाओं रैली, देश की जनता की आवाज है, हर कोई महंगाई के विरोध में कांग्रेस की रैली का समर्थन कर रहा है। लेकिन प्रदेश के भाजपा नेता कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को मिल रहे जनता के समर्थन से बहुत दुखी और परेशान है क्योंकि कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह जब आये थे, प्रदेश भाजपा ने पूरा जोर लगाकर प्रदेश भर से भीड जुटाने की कोशिश की। गृहमंत्री का रोड शो हुआ लेकिन उसमें मात्र 2 से 3 हजार लोग ही एकत्रित हो पाये। कांग्रेस की रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग जुटेगें, रविवार का दिन इसलिये चुना गया ताकि जयपुर की जनता को परेशानी नहीं हो। जितने लोग स्टेडियम में होंगे, उससे ज्यादा लोग बाहर होंगे, उनके देखने के लिये जगह-जगह एलईडी लगाई गई है।

खाचरियावास ने कहा कि जनता में महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ आक्रोश है, किसान भाजपा को देखना नहीं चाहते, गृहमंत्री अमित शाह जब जयपुर तो उन्होंने महंगाई के मुददे पर एक शब्द नहीं बोला, बडी-बडी बातें करने वाले प्रदेश के भाजपा नेता रोज झूठ बोलते हैं, उन्हें पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेण्डर की महंगाई, 15 लाख देने के वादे, केन्द्र के द्वारा 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात, नोटबंदी के बाद बिगडे हालात, खाद्य वस्तुओं के महंगी होने पर जबाव देना चाहिये।

खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली महंगाई हटाओ राश्ट्रव्यापी रैली भाजपा के अंत का कारण बनेगी। पूरा देश भाजपा के झूठ, फरेब और धोखे से परेशान है, महंगाई हटाओ रैली के जरिये भाजपा के अंत की शुरूआत होगी।