जयपुर| दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार जी सेठी को यहाँ "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" की प्रति ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने भेंट की| श्री सेठी ने इस कार्य की सराहना की एवं पुस्तक पर सराहना लिए हुए टिप्पणी की| श्री सेठी द्वारा इस अवसर पर "प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्वार" के नवीनतम अंक की प्रति भी भेंट की गई| इस अवसर पर जैन समाज के गण मान्य जन भी उपस्थित थे|
Home » Uncategories » दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार सेठी को "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" की प्रति भेंट की गई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)