जयपुर| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अ. भा. कार्यकारिणी सदस्य, प्रखर विचारक एवं चिंतक श्री इंद्रेश कुमार जी को लेखक, पत्रकार एवं ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने अपने द्वारा पूर्व में प्रकाशित पुस्तक "राष्ट्र निर्माण युग-प्रवर्तक डॉ. केशव राव हेडगेवार", कुछ समय पूर्व प्रकाशित पुस्तक देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" एवं गठजोड़ द्वारा प्रकाशित विशेष अंक "विश्व पटल पर कीर्तिमान होता भारत" की प्रति यहां पिछले दिनों उनके एक कार्यक्रम में उपस्थित रहने के अवसर पर भेंट की| श्री सोनी ने इन प्रकाशनों के बारें में उनको संक्षिप्त में अवगत कराया|
Home » Uncategories » आर.एस.एस. के अ.भा. कार्यकारिणी सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार जी को ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक की प्रति भेंट की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)