रानी की गौरवगाथा पर बनने वाली फिल्म में सोनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो भी बन पड़ेगा सहयोग करेंगे - महेश व्यास
देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्बक्का रानी पर पुस्तक के लेखक महावीर कुमार सोनी ने आज रानी पर फिल्म बनाने की अधिकृत घोषणा की|
उल्लेखनीय है कि ज्योतिर्विद, वास्तुविद एवं लेखक महावीर कुमार सोनी की इस पुस्तक का लोकार्पण गत वर्ष राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने किया था| रानी की गौरवगाथा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प कर चुके श्री सोनी ने इस पुस्तक का प्रति भेंट कार्यक्रम देश भर में 100 से अधिक गणमान्य अतिथियों को अब तक किया है| जगह जगह पर मिली सराहना से उत्साहित सोनी ने कुछ अरसे पूर्व ही रानी पर फिल्म बनाने का निर्णय कर लिया था|
सोनी के ज्योतिष कार्यालय में राजस्थान सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लोकप्रिय नेता महेश व्यास द्वारा फिल्म के बारे में प्रकाशित पोस्टर का लोकार्पण कर इस फिल्म की शुभ शुरुआत की| पोस्टर का लोकार्पण करते हुए श्री व्यास ने कहा कि जिस समय महिलाओं में घूंघट प्रथा थी उस समय विदेशियों के विरूद्ध अब्बक्का रानी ने विदेशियों के विरूद्ध लड़कर उनका डटकर सामना किया| श्री व्यास ने कहा की वह देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी थी, सोनी ने जिस रानी को कोई नहीं जानता था उसको देश भर में पहुँचाकर अत्यंत सराहनीय कार्य किया है| देशभक्ति के क्षेत्र में अत्यंत प्रेरणादायी गौरवगाथा पर फिल्म बनाने का निर्णय लेना अत्यंत सराहनीय कदम है जिसमें हम सोनी के साथ इस फ़िल्म में खड़े है, पूरा सचिवालय एवं राजस्थान का कर्मचारी जगत उनके साथ है, इसमें जितना हो पड़ेगा, कंधे से कंधे मिलाकर आपकी इस भावना को पूरे हिन्दुस्तान में पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
श्री सोनी ने इस अवसर पर कहा कि जिस रानी की गौरवगाथा इतिहास के पन्नों में अत्यंत नीचे दबी रह गई थी, जिसने देश में सर्वप्रथम पुर्तगालियों के आगमन एवं उनके सत्ता जमाने के कुप्रयासों का डटकर सामना किया, देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी होते हुए भी जिसका नाम उजागर न हो सका, ऐसी रानी के बारे में तथ्य झुठलाकर इस शीर्षक से पुस्तक का प्रकाशन करना उनके लिए अत्यंत कठिन कार्य था, किन्तु गुरुजनों की कृपा से ही यह सम्भव हो सका| श्री सोनी ने फिल्म के निर्देशक के रूप में फिल्म निर्माता रविन्द्र अरोड़ा के नाम की भी इस अवसर पर घोषणा की और कहा कि जल्दी ही इस फिल्म पर अपेक्षित कार्य शुरू होंगे| कार्यक्रम के इस अवसर पर सचिवालय के पूर्व सहायक शासन सचिव संगीत एवं गायन के क्षेत्र से जुड़े हुए श्री ओम गोस्वामी एवं ज्योतिर्विद मिथुन व्यास आदि उपस्थित थे|