सिटी पैलेस, जयपुर में 'सवाई जयपुर अवार्ड्स' से 24 हस्तियों को सम्मानित किया गया

जयपुर। सिटी पैलेस जयपुर में पूर्व महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह, एम वी सी ऑफ जयपुर के स्मरणोत्सव के तहत महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 'सवाई जयपुर अवार्ड्स 2018' वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में मानवता की सेवा, पत्रकारिता, ज्योतिष, बहादुरी सहित उल्लेखनीय कार्य के लिए 24 विभिन्न कैटेगिरी के अवार्ड्स प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवदेशाचार्य जी की मंगलमय उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों को पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी व राजकुमारी दिया कुमारी द्वारा 31,000 रुपये नगद,  सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में रखी गंगाजली की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया |




Related Posts