प्रेस डे के साथ ही एनएमसी का मना तीसरा स्थापना दिवस
पत्रकार हित की लड़ाई लड़ेगा एनएमसी - इश्तियाक
कौशाम्बी| राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकार संगठन राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) एवं न्यूज़ मीडिया महासंघ (एनएमसी) के बैनर तले संयुक्त रूप से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कौशाम्बी व प्रयागराज जनपद के पत्रकार भारी मात्रा में उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के साथ ही साथ राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) का तीसरा स्थापना भी मनाया है। कार्यक्रम का आयोजन कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज स्थित चिरौंजी लाल गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमसी के प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने शिरकत की जबकि संरक्षण मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद आबिद व आयोजन जिला कमेटी के अध्यक्ष वज़ीम सलमानी के निगरानी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एनएमसी के प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा किया गया।
बताते चलें कि प्रेस डे व एनएमसी के तीसरे स्थापना दिवस का आयोजन समूचे देश मे किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत इस साल जितने भी पत्रकारों की मृत्यु हुई है उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हुई। मंच के माध्यम से वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय मीडिया महासंघ एवं न्यूज़ मीडिया महासंघ की संस्थापिका वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा पांड्या के अथक प्रयासों से पत्रकार उत्पीड़न रोके जाने, पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किये जाने, पत्रकार पेंशन, मानदेय, छोटे अखबारों को चलाने में सरकार की सहायता दिए जाने, आवास, चिकित्सा एवं बीमा आदि तमाम पत्रकार हित की लड़ाई लड़े जाने की बात बताते हुए पत्रकार हित में उनका योगदान व सहयोग किये जाने की खूब चर्चा हुई जिस पर उपस्थित पत्रकारों ने सहमति जताई। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं एनएमसी के जिला संरक्षक नसीम अहमद ने पत्रकारों को एकजुट होने व एक दूसरे का सम्मान किये जाने का आह्वान किया। इसी कड़ी में महिला पत्रकार ज़रीना सिद्दीकी ने भी पत्रकारों को पत्रकार हित में लड़ाई लड़ने व निडर पत्रकारिता का पाठ पढ़ाने का काम किया। एनएमसी के राज्य सलाहकार सदस्य तेजतर्रार पत्रकार अली अहमद ने "कर चलें हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" गीत पढ़कर पत्रकारों में जोश भरते हुए गीत का वास्तविक सार समझाते हुए पत्रकार की अहमियत व कर्तव्यों पर वक्तव्य देते हुए निर्भीक एवं निडर पत्रकारिता का संदेश देते हुए पत्रकार हित मे काम करने की अपील की। इसी दौरान पत्रकारों के अलावा कई अन्य समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी बात रखी व पत्रकार समाज के साथ हर पल सहयोग की बात कही। इसी दरम्यान मंच से शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिसमें संगठन के नए पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष शपथ व प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष व संचालन कर रहे मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने एनएमसी का इतिहास बताते हुए प्रेस दिवस व भारतीय प्रेस परिषद व परिषद के कानून की भी जानकारी उपस्थित पत्रकारों को दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष व अन्य अतिथियों का संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं अतिथियों को उपहार भी भेंट किया गया। अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने सर्वप्रथम एनएमसी के क्रियाकलापों का बखान किया उसके बाद संस्थापिका पुष्पा पांड्या कौन हैं, इसका परिचय कराया। मुख्यातिथि ने बताया कि आज भारतीय प्रेस परिषद के गलत कानून के चलते प्रेस परिषद में बहुत कम लोग ही जा पा रहे हैं जिससे पत्रकारों की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद में जो संगठन विचार की जाती है उसका समय अवधि 10 वर्ष बीतने के बाद का है, इस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह अजंतन्त्रवादी, कानून विरोधी एवं कानूनी रूप से अस्थिर कानून है जिसको सरकार को बदलना होगा, उन्होंने मंच से कहा कि हमारा संगठन मांग करता है कि जिस तरीके से एक राजनैतिक दल पंजीकरण के छः माह बाद चुनाव लड़ने के लिए वैध हो जाती है तो पत्रकार संगठन के साथ सौतेला व्यवहार क्यूँ किया जाता है? उन्होंने केन्द्र सरकार से सवाल किया कि क्या भारतीय प्रेस परिषद का कानून भारत के संविधान के कानून से ऊंचा है? उन्होंने मंच से मांग की कि हमारा संगठन ऐसा कानून खत्म कर राजनैतिक दलों के बराबर ही कम से कम समय अवधि में मीडिया बॉडीज़ पर विचार करते हुए पीसीआई में जगह देने का काम करें अन्यथा की स्थिति में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सड़कों पर उतरकर आन्दोलन के लिए संगठन बाध्य होगा। इसी प्रकार इस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में राज्य इकाई, मण्डल इकाई एवं जिला इकाई व अन्य के संयुक्त नेतृत्व में 9 बिंदुओं का प्रस्ताव पास किया गया जिसे हाईकमान को भेजा गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री अहमद ने बताया कि संगठन का स्थापना दिवस पूरे एक महीने चलेगा जोकि 16 नवम्बर से शुरू होकर 16 दिसम्बर तक समूचे देश मे राज्य, मण्डल व जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे व हर जगह से प्रस्ताव पास कराकर राष्ट्रपति व सरकार को भेजा जाएगा जिसके जवाब के आधार पर केन्द्रीय कमेटी जो निर्णय लेगी उसका पालन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत मे कौशाम्बी जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा आये अतिथियों व अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बताया गया कि जल्द ही जिला व मण्डल की पूरी कार्यकारिणी गठित करके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जाएगा।