मुम्बई। सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखाविद महावीर कुमार सोनी दो दिन की यात्रा पर इस सप्ताह शनिवार व रविवार को मुम्बई में मौजूद रहेंगे। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आ रहे हैं।
सोनी ने बताया कि इस दौरान वे समय निकालकर ज्योतिष एवं वास्तु में रुचि रखने वाले लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा है कि अपनी जिज्ञासा का समाधान चाहने के इच्छुक जन समय लेकर उनसे संपर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय हैं कि श्री सोनी एक प्रख्यात ज्योतिषी के साथ "इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्प्रिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज" संस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं एवं अनेक राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के अनेक अलंकरणों से सम्मानित हैं।