विराटनगर कस्बे में स्थित बस स्टेण्ड पर खुले कुएँ में एक बन्दर का छोटा बच्चा गिर गया,मुकेश सैनी के द्वारा नया सवेरा संस्था के संयोजक राकेश मिश्रा को सूचना दी गयी,कुँए से बच्चे को निकालकर उसकी माँ को सौंप दिया गया है|
संयोजक राकेश मिश्रा ने बताया कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है,कुआँ सूखा था और बच्चा खेलते हुए कुएँ में गिर गया और कान के पास चोट लगने से थोड़ा चोटिल हो गया। 120 फीट का कुआँ और बेजुबान नन्ही सी जान को बचाकर लाना मौत जैसा था| मुकेश सैनी के कॉल की वजह से इस नन्ही सी जान को बचा पाने में कामयाबी हासिल हुई।
बच्चे को 2 घण्टे बाद उसकी माँ को सुपुर्द कर दिया गया है,बच्चा पाकर माँ बहुत तेज चलकर आयी तो उन्होंने उसे नीचे छोड़ा और वह लेकर चली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार पुण्यार्थ में अब तक श्री मिश्रा 35 गायों का दाहसंस्कार कर चुके हैं और गायों की सेवा करने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं| इस कार्य में मिश्रा की मदद राणा पाण्डे, मुकेश सैनी, मनोज सैनी जी, राजेन्द्र सैनी जी, जय कुमार सैनी, मनीष सैनी, हेमन्त कुमार सैनी, यस सैनी आदि ने की।