राजस्थानी फिल्मों को दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाने की मांग

जयपुर| राजस्थानी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद कुमार वाघेला एवं लेखक, पत्रकार एवं ICJVSCA के अध्यक्ष ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने एक संयुक्त बयान जारी कर राज्य सरकार से मांग की है कि राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिये राजस्थानी फिल्मों को दिए जाने वाले अनुदान में बड़ी बढ़ोतरी करने की आवश्यकता हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विभिन्न कार्यकालों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। अतः उनसे विशेष आशा है कि वह इस क्षेत्र में भी कई ऐतिहासिक निर्णय अविलंब लेकर ऐतिहासिक कार्य करे। राजस्थानी भाषा व संस्कृति को गति देने के लिए जैसे विभिन्न प्रयास होने चाहिए थे, वैसे प्रयास नहीं हुए हैं, इसलिए अनुदान राशि को बहुत अधिक मात्रा में बढ़ाए जाने के साथ विभिन्न ऐसे निर्णयों की आवश्यकता हैं, जो अविलंब लिए जाने चाहिए।