जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने बयान जारी कर कहा कि 20 महीने की कांग्रेस सरकार ने शहरी निकायों में भ्रष्टाचार, अराजकता, बदहाल सड़कें, गंदगी ऐसी तमाम अव्यवस्थाओं को जन्म देकर विकास कार्यों में भेदभाव किया है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में किसान, युवाओं एवं आमजन से किये गये वादे मुख्यमंत्री गहलोत ने अभी तक भी पूरे नहीं किये और शहरों में भी विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। केन्द्र की मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘‘स्मार्ट सिटी एवं हैरिटेज सिटी’’ के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्य शहरी निकायों में कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता से रूके हुए हैं, पिछले डेढ़ साल में एक भी वर्क आॅर्डर नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का सिर्फ फीता काटने का काम किया है एवं विकास कार्य पूरी तरह ठप पडे़ हैं। इसलिए हताश एवं परेशान मतदाता निगम चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है, मुझे पूरा विश्वास है कि जनता कांग्रेस की प्रदेश से विदाई की तैयारी निगम चुनाव से करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेगा।