कोरोनाकाल में कांग्रेस सरकार के कुप्रबन्धन का चुनाव में जनता देगी मुंहतोड़ जवाब: देवनानी
भ्रष्ट अधिकारियों की शह पर अवैध निर्माण कर गुलाबी नगरी की पहचान को नष्ट किया: राघव शर्मा
जयपुर। जयपुर नगर निगम चुनाव के हैरिटेज प्रभारी एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर विभानकारी प्रवृति का आरोप लगाते हुए उसे देश का विभाजन, फिर जयपुर का विभाजन करने का दोषी ठहराया, जिसका आने वाले चुनाव में कांग्रेस के कुप्रबन्धन से परेशान जनता कांग्रेस को आईना दिखायेगी।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने विगत 2 वर्षाें में निगम व जयपुर शहर की दूर्दशा करके रख दी और प्रचार के दौरान जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के सड़कों की दयनीय स्थिति, जगह-जगह कूडे और गंदगी के ढ़ेर से त्रस्त नगरवासियों का परेशान देखा।
देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी घोषणा के बाद जयपुर की जनता का केन्द्र सरकार से सीधा सम्बन्ध हो चुका था, केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई स्मार्ट सिटी की योजनाओं से जयपुर की जनता को लाभ मिलता, लेकिन गत 2 वर्षों से कांग्रेस के शासन व महापौर के पक्षपाती होने से सारी योजनाएं ठप हो चुकी हैं या जानबूझकर ठप कर दी गई है और जयपुर की जनता को परेशान किया गया, उसे छला गया, जिसका जनता नगर निगम चुनाव में जवाब देगी।
देवनानी ने कहा कि जयपुर के आराध्यदेव मंदिर गोविन्ददेवजी के पीछे ऐतिहासिक प्राचिन ताल कटोरा तालाब है, जिसका पूरातत्व व धार्मिक महत्व है और हमेशा की तरह भेदभाव की नीति से प्रेरित इस अक्रमणय सरकार के कारण इस तालाब में गंदगी व जलकुम्भी अटी पड़ी है, जबकि इस ताल कटोरे में भाजपा शासन में प्रायः लोग सैर, बाॅटिंग व पिंकनिक मनाया करते थे, रोशनी व रंगीन फुवारों से गुलजार रहने वाली जगह के निवासी आज गंदे पानी के एकृत्रिकरण की वजह से डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसे अन्य घातक संक्रमण के कारण भय में जी रहे हंै और वो भी अपने मतदान द्वारा कांग्रेस को दण्डित करेंगे।
देवनानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी निश्चित हार को देखते हुए आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है व 29 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन का पुख्ता प्रबन्धन करे, जिससे साम्प्रदायिक तनाव ना फैले एवं सरकारी अधिकारियों को अपने प्रभाव से मुक्त कर साफ-सुथरा, सुरक्षित मतदान होने का सुनिश्चित करे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि हमारे लगातार प्रचार करने व क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान शहर की जनता के मन में कांग्रेस के प्रति क्रोध का भाव देखा। चाहे बिजली बिल शुल्क वृद्धि हो, घर से कूडा उठाने की विफल योजना हो, शहर की सड़कों में पशुओं का जमावड़ा व उनके द्वारा की गई गंदगी, स्कूल फीस व उनकी पोषाकों के गैर वाजिब बदलीकरण हो, महिलाओं व बच्चियों से दुष्कर्म, विद्युत पोलो का मेन्टेंनेश के अभाव में रोशनीविहीन होना, सड़कों एवं फुटपाथ पर सरकार की शह पर अतिक्रमण होने के कारण ट्राफिक जाम होना, भ्रष्ट अधिकारियों की शह पर अवैध निर्माण कर हैरिटेज के स्वरूप को ध्वस्त कर, विश्व में गुलाबी नगरी की पहचान को नष्ट करा, कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री व राशन का भेदभावपूर्ण तरीके से वितरण करना जैसे अनेक कांग्रेसी प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ जनता कांग्रेस को हराने का मन बना चुकी है व भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भारी मतदान कर जयपुर के दोनों नगर निगमों में भाजपा का बोर्ड बने इसकी धारणा बना चुकी है।