फ़िल्म एवं म्यूजिक एल्बम का ऑडिशन हुआ सम्पन्न, सलेबिरटीज के कर-कमलों से "प्राइड ऑफ भारत" अवार्ड का हुआ लोकार्पण

 

जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की आगामी शार्ट फिल्म्स एवं म्यूजिक एलबम के लिए दिनांक 6  नवम्बर को होटल लक्ष्मी निवास में ऑडिशन सम्पन्न हुआ। ऑडिशन की कार्यक्रम संयोजक मिताली सोनी ने बताया कि इस ऑडिशन में एक्टिंग, सिंगिंग एवं डांसिंग के प्रतिभागियों ने अपनी परफॉर्मन्स प्रस्तुत कर ज्यूरी मेंबर्स एवं उपस्थित मेहमानों को बहुत प्रभावित किया। उल्लेखनीय है कि इस ऑडिशन में  फैशन एवं बॉलीवुड जगत की जानीमानी हस्तियों ने जूरी मेंबर के रूप में शिरकत की थी।  जिनमें प्रमुख रूप से बॉलीवुड एवं टीवी एक्ट्रेस दीप्ति सैनी,  एक्टर अकबर खान, मिसेज़ राजस्थान अर्पणा वाजपेयी, स्टेट कोऑर्डिनेटर - वीमेन सेल नीना गुप्ता आदि मौजूद थे।

उक्त कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स की पालना करते हुए सपन्न किया गया । कार्यक्रम में गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट के सी.ई.ओ महावीर कुमार सोनी, दीप्ति सैनी, अपर्णा बाजपाई, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्यायिक संगठन (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, नीना गुप्ता, नीलम जैन, भावना शर्मा, मिताली सोनी, मेघा शर्मा, संजीव कुमार, अश्मिन आदि ने गठजोड़ फिल्म्स द्वारा आने वाले "प्राइड ऑफ भारत" अवार्ड के पोस्टर का लोकार्पण भी किया।