- सेकंड और फाइनल राउंड ऑडिशन 14 दिसंबर को
- 250 गर्ल्स ने रजिस्टर कर लिया ऑडिशंस में हिस्सा
जयपुर। वॉक और कॉन्फिडेंस के साथ सभी कंटेस्टेंट्स ने जजेस को इम्प्रेस किया, जहां जजेस ने कंटेस्टेंट्स की पर्सनेलिटी के साथ उनके हुनर को भी परखा। कुछ ऐसा ही नजारा था एलीट मिस राजस्थान 2020 सीज़न 7 के जयपुर ऑडिशन के पहले राउंड का। रविवार को हवा सड़क स्थित होटल हिल्टन में आयोजित हुए इस सौंदर्य प्रतियोगिता में जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों से गर्ल्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान गर्ल्स ने अपनी स्टाइल, एटीट्यूड, कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने की कोशिश की।
कार्यक्रम के दौरान 250 गर्ल्स ने रजिस्टर करके ऑडिशन में हिस्सा लिया वहीं 22 गर्ल्स ने 14 दिसंबर को होने वाले सेकंड ऑडिशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट होकर खिताब के लिए अपनी जगह बनाई। सभी गर्ल्स को परखने के लिए जजेस के तौर एक्ट्रेस और एलीट मिस राजस्थान की फाउंडर मेंबर चार्वी तान्या दत्ता, एक्ट्रेस कृति गर्ग, मिस सुपरनेशनल 2018 अदिति हुंडिया मौजूद रही। वहीं सभी गर्ल्स को हौसला देने के लिए शो के डायरेक्टर्स कुणाल शर्मा, आयुष विजय, अनूप राठौड़, यशील पंडेल, रवि झंवर, अजित सोनी, अनिल भट्टर और जेडी माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान डायरेक्टर कुणाल शर्मा ने बताया कि हर साल के साथ एलीट मिस राजस्थान राजस्थान के हुनर को प्रस्तुत करने वाला एक बहुत बड़ा मंच बन रहा है। ऐसे में गर्ल्स का इतना उत्साह देखना हमारे लिए काफी ख़ुशी की बात है। शो में सभी चयनित 22 लडकियां अब जयपुर ऑडिशन के दूसरे और आखरी राउंड में सीधा हिस्सा लेगी। कोरोना काल में आयोजित करने के साथ ही हम शो में वायरस फ्री वातारवरण रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाते रहे है। फिर चाहे उसमे बायो सिक्योर बबल हो, या फिर मास्क और सैनिटाइज़र। इसी के साथ शो के खास नियम में सोशल डिस्टन्सिंग और सभी लोगों के लिए 'नो मास्क नो एंट्री' प्रावधान भी रखा गया था। शो का फिनाले 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।