जयपुर। 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली केन्द्र की एनडीए सरकार के पतन की शुरुआत होगी। यह राजस्थान में अगले चुनाव में कांग्रेस और भी प्रचंड बहुमज से जीते, उसकी भी शुरुआत भी होगी। सांगानेर क्षेत्र का हर कार्यकर्ता इस महारैली को सफल बनाने के लिए एकजुट है। कुछ ऐसे ही संकल्प के साथ सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन का आह्वान किया।
उन्होंने जानकारी दी कि इस महारैली में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की पूरी तैयारी है। पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा संख्या सांगानेर विधानसभा से होगी, जहां लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को ले जाने का लक्ष्य हम पूरा करेंगे। इस बैठक में सांगानेर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं आमजन में हिस्सा लिया।