मिस्टर इंडिया, मिस इंडिया, मिसेज इंडिया एंड टीन एज इंडिया और किड्स इंडिया इंडियन बॉलीवुड क्राउन चैप्टर 3 सीजन 3 का फिनाले जयपुर के जयपुर होटल एंड रिजॉर्ट मैं हुआ जिसमे पूरे भारत से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शो फाउंडर योगेश जोशी ने बताया की जितने भी प्रतिभागी शो में आये उनको आगे जा के टीवी सीरियल एल्बम सॉन्ग वेब सीरीज में काम दिया जाए गा ताकि वह अपने सपनो को पूरा कर सके, जिसमे मिस्टर इंडिया विनर धीरज सोनी को दिया गया फर्स्ट रनर-अप आकाश तिरलोकचंदानी सेकेंड रनर-अप हार्दिक देशनी वाही मिस कैटगरी मैं मिस इंडिया विनर सलोनी बिश्नोई को मिला, फर्स्ट रनर-अप नंदनी सिंह ,सेकेंड रनर-अप सिम्मी जैन वाही मिसेज कैटेगरी में मिसेज इंडिया कविता गजराज, मिसेज रनवे मॉडल विजेता तृष्णा काकाती ,मिसेज ब्रांड एंबेसडर सोनिया देब, प्रथम उपविजेता सपना फुतेला, द्वितीय उपविजेता गरिमा मिश्रा मिस्टर टीन एज विनर बिक्रम सिन्हा, फर्स्ट रनर-अप वीर राठौड़, द्वितीय रनर-अप वंश शर्मा मिस टीन एज विनर दिपांजलि भट्टाचार्य, फर्स्ट रनर-अप प्रिया सरैया, द्वितीय रनर-अप जंकर, मिस्टर किड्स विनर दीप गजराज, फर्स्ट रनर-अप लविश द्वितीय उपविजेता आतिफ खान वाही मिस किड्स की विनर जया , फर्स्ट रनरअप जायना ककती सेकेंड रनरअप लावण्या केसवानी शो ऑर्गनाइजर लेखराज विजय सिंह को अवार्ड से नवाजा गया ,मिस्टर के डिजाइनर विक्रम सिंह, मिस के डिजाइनर शमा परवीन, भारत भोरलिया किड्स डिजाइनर रेनू चौधरी कोरियोग्राफी रिजु दा ने की ओर एंकरिंग कुलदीप गुप्ता, फोटोग्राफी पार्टनर हीरा फोटोग्राफी दवारा की गई।