जयपुर। कहवा किचन में सृष्टि द वीमेन्स क्लब द्वारा शुक्रवार को सृष्टि एचीवर्स अवार्ड का आयोजन हुआ। क्लब की फाउंडर मधु सोनी ने बताया की सृष्टि द विमन्स क्लब समाज के उत्थान में विशेष भूमिका अदा करता आया है चाहें महिला सशक्तिकरण हो,दिव्यांग मैराथन हो, जीवन विशेष उपलब्धि पर सभी वर्गों का सम्मान हो सृष्टि ने सभी को एक नई पहचान दी है। समाज सेवा में सरकारी बालिका विद्यालय में टॉयलेट्स बनवाना,सेनेटरी नैपकिन्स वितरण,बालिका शिक्षा के लिए विशेष आयोजन,भारतीय संस्कृति के लहरिया,घूमर,गणगौर, तीज जैसे त्यौहारों को जीवंतता सृष्टि क्लब के आयोजनों ने दी है।
उन्होंने बताया की यह अवार्ड समारोह समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आगामी मदर्स डे को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें 11 इंस्पायरिंग वीमेन्स को ट्रॉफी, पौधा, सर्टिफिकेट व दुप्पटा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम महिलाओं में उत्साह बढ़ाने की दिशा में आयोजित किया गया, जिसमें उन सख्शियतों को चुनकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक बड़ा मुक़ाम हासिल किया है। अवार्ड्स के लिए देश प्रदेश से कई सखशियतें मौजूद रहेंगी जिसमें से उदयपुर से वंदना वर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजना जोशी (दिव्यांग) उदयपुर, दीप्ति माथुर, लखनऊ, सृष्टि गुलाट फरीदाबाद, पप्पू जी ( दिव्यांग) पैरा एथलीट,भारत देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने वाली विनीता श्रीमाल जैन - पैरा एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट, हेमलता भारद्वाज (पहली ऑटो महिला चालक), दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड के तहत यंगेस्ट फिल्ममेकर ऑफ द ईयर से सम्मानित फिल्ममेकर मिताली सोनी, शालिनी श्रीवास्तव (हिलव्यू समाचार एडिटर), मोना शर्मा जयपुर, सुनीता धोबी जयपुर, हेमन्त भाई गोयल जयपुर, चित्रा खुराना जयपुर एवं मदर्स डे को ध्यान में रखते हुए क्लब की चार महिलाओं नीलिमा टोंगरा, रेणू अग्रवाल, बृजेश पँवार और गायत्री सिंघल एवं अन्य को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व ब्रांड एंकर कुलदीप गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड, पूजा राणावत एंटरप्रेन्योर व फैशन डिजाइनर, गिरिजा शर्मा एंटरप्रेन्योर व सोशल एक्टिविस्ट, राजकिशोर सक्सेना प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव दूरदर्शन, महावीर कुमार सोनी, फिल्ममेकर एन्ड सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, संजय सरदाना अभिनेता, कविता मित्तल, नरेंद्र उपाध्याय समाजसेवक, सपना पाठक डायरेक्टर म्यूजिकल सफर इंडिया व अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।