जयपुर। सिंपली जयपुर की तरफ से शुभ शांति सदन प्रेम निकेतन आश्रम में दी पोएट्री आवर का आयोजन किया गया। मदर्स डे के अवसर पर उपस्थित प्रेम निकेतन संस्थान की सेकेट्री मीना गर्ग ने अपने विचार रखे व वहां उपस्थित सदस्यों ने भी कविता पाठ किया।
मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित इस शाम में मुख्य कवियों के रूप में अभिषेक मिश्रा, रेनू शब्द मुखर, विजय लक्ष्मी, सुनील अटोलिया, शिप्रा अरोड़ा व यश कालरा ने अपनी रचनाएं सुनाई और कार्यक्रम का संचालन अंशु हर्ष ने किया।