जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग द्वारा एस ओ एस बाल गृह पीतल फैक्ट्री जयपुर का औचिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों से उनकी दिनचर्या, शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।
इस दौरान श्रीमती अनिता मुवाल, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर, श्रीमती शिमला कुमावत, श्री रामनिवास सैनी सदस्य बाल कल्याण समिति जयपुर भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान बाल गृह की व्यवस्था एवं बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा आदि की व्यवस्था माकूल रखने हेतु निर्देश दिये गए।