जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित विराट अग्रमहाकुंभ में प्रदेश भर से आये अग्रबन्धुओं का हूजुम उमड़ पड़ा, उनका जोश एक दिन समाज के नाम समर्पित था। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने भी भाग लिया। संगीता गर्ग ने कहा की हम सर्वजन हिताय: की बात करते हैं, लेकिन हमारे हितों को अनदेखा किया जाता है, पूर्व में भी 11 नवम्बर को मैंने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को पत्र के माध्यम से वैश्य कल्याण बोर्ड बनाने की माँग करी थी लेकिन जिस तरीक़े से यह दिया जाता है कि व्यापार कल्याण बोर्ड बना दिया गया है लेकिन मैं समझती हूँ आज सर्व समाज के लोग व्यापार करने लगे हैं ऐसे में व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन व्यापारियों के हित में है ना सिर्फ़ वैश्य कल्याण के लिये। अतः राजस्थान सरकार से अग्रसेन कल्याण बोर्ड एवं केंद्र सरकार से अग्रसेन कल्याण आयोग के गठन की मांग की। अग्रवाल समाज मंच और लंच का माध्यम नहीं है, चंदा देने का माध्यम नहीं है, सबसे ज़्यादा दान देने का माध्यम नहीं है, हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी चाहिए, हमने मांग करी है कि राष्ट्रीय पार्टियां विधान सभा चुनाव में बीस बीस टिकेट अग्रवाल समाज को दें एवं लोक सभा में भी दो दो टिकट देने की माँग की साथ ही साथ ईडब्लूएस आरक्षण की सीमा बढ़ायी जाए। सेवा करना हम हमारा धर्म समझते हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियां हमें कमजोर ना समझे, ना हम क़ाबिलीयत में कम है, ना ही संख्या बल में, अत: राष्ट्रीय पार्टीयां अग्रवाल समाज को उचित प्रतिनिधित्व दे।
Home » Uncategories » राजस्थान सरकार से अग्रसेन कल्याण बोर्ड एवं केंद्र सरकार से अग्रसेन कल्याण आयोग के गठन की मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)