झुंझुनू। सेमावर्ती गांव लाम्बा के उम्मेद सिंह शेखावत का गोवा में अयोजित 37 वा नेशनल गेम्स में राजस्थान लगोरी खेल में पुरुष टीम का असिस्टेंस कोच के रूप में चयन हुआ है उम्मेद सिंह पहले भी राजस्थान टीम के कोच रह चुके हैं। वो फिल्हाल भारतीय सेना में कार्येरत। लगोरी खेल एक प्राचीन खेल है , इसे इस बार ही नेशनल गेम्स जोड़ा गया है ये सुचना राजस्थान लागोरी एसोसिएशन के सचिव सुनील जी व ब्रजराज सिंह जी ने दी। इस मोके पर भरत सिंह ठेकेदार, उत्तम सिंह, मैनपाल सिंह, मुकेश सिंह, यशवर्धन सिंह, संदीप धतरवाल, डॉ. परभूद हयाल, पंकज बिजारणिया रजत नुनिया, अनिल बागोरिया, राकेश सैनी, सुनील सिंह, आदि ने उम्मेद सिंह को माला पहनकार और मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दी और उज्वल भविष्य की कामना की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)