जयपुर| जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी अपने द्वारा कुछ वर्षों पूर्व लाए गए "राष्ट्र गौरव अवॉर्ड" के आयोजन को करने एवं साथ ही अपने द्वारा कला, संस्कृति, साहित्य, मनोरंजन, फेस्टिवल आदि के क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न आयोजनो को "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से बनाई गई अपनी नई इकाई "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से करेंगे| यह फाउंडेशन उनकी और उनकी पुत्री मिताली सोनी की रहेगी, अपनी इस नई इकाई को प्रचारित करने के लिए वे इसके देश भर में ब्रांच भी खोल सकते हैं या इसके ब्रांड एम्बेसडर व स्टार प्रचारक बनाएंगे, जो देश में कहीं से हो सकेंगे|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)