"द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकन अवार्ड" के पोस्टर का विमोचन

जयपुर। 5 मई को जयपुर में आयोजित होने जा रहे "द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकन अवार्डस्" के पोस्टर का विमोचन श्यामनगर स्थित मोका रेस्टोरेंट में किया गया। इस अवसर पर फैशन, गलेमर एवं होटल व्यवसाय से जुड़ी प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि दिनांक 5 मई को द ग्लैमडोर गलोबल आइकन अवार्ड, प्राईड ऑफ भारत एवं द ग्लैमडोर आइकॉन अवार्ड का आयोजन होगा, जिसमे फैशन, ग्लैमर जुड़े हुए व्यक्तियों को उक्त अवार्ड से नवाजा जाएगा। 

Related Posts