जयपुर। 'मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत 2024 ब्यूटी पेजेंट के राजस्थान के ऑडिशन हेतु जारी किए गए पोस्टर का विमोचन यहां जयपुर स्थित शिकार औदी में प्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनर इंद्रजीत दास, मोहिनी सिंह, ओनर, शिकार औदी, देवयानी राठौड़, इंटीरियर डिजाइनर, दीपा भाटी, प्रिंसिपल व संस्थापक, नीवारा अकादमी, उषा भटनागर, ओनर द पोलीशेड सैलून, मोना निगम, शिक्षाविद, मोना शर्मा, सामाजिक उद्यमी, रमिता जैन, फैशन डिजाइनर के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी, महावीर कुमार सोनी, गोल्ड इवेंट्स के फाउंडर राज शर्मा और नीवारा एकेडमी के छात्र छात्राएं ऋषिता कुमावत, खुशबू चौधरी, रीनू यादव, नरेंद्र यादव, मनीषा वर्मा भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस ब्यूटी पेजेंट हेतु राजस्थान के ऑडिशन जयपुर में वैशाली नगर स्थित रोसाडो में 14 अप्रैल को 11 बजे से लिए जाएंगे। ऑडिशन में प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क हैं। जो भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं वे इसके पेज missprideofbharat पर जानकारी प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Home » Uncategories » मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन के पोस्टर का हुआ विमोचन, ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन 14 अप्रैल को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)